logo

सहसपुर थाना क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार पकड़ रहा जोर, दिन के उजाले में अवैध खनन

विकास नगर (देहरादून) दिन के उजाले में बेखौफ अवैध खनन को अंजाम देती ये तस्वीरें बहुत कुछ बयां कर रही है।

जी हाँ अवैध खनन की तस्वीरे सहसपुर थाना क्षेत्र की है, जहाँ आसन नदी पुल के पास धड़ल्ले से बेखौफ खनन माफिया ट्रैक्टर - ट्रोलिया और जेसीबी मशीन लगाकर अवैध खनन को अंजाम दे रहे थे , इस गंभीर मामले की सूचना हमारी टीम द्वारा सहसपुर थाने को दी गई।
पुलिस ने तत्परता दिखाई और मौके पर पहुंची... लेकिन गजब का इत्तेफाक देखिए पुलिस के पहुंचने से चंद मिनट पहले ही जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर ट्राली को मौके से हटाकर नेशनल हाईवे का काम कर रही कंपनी के दायरे में खड़ा कर दिया गया।
इस पूरे घटनाक्रम पर कुछ अहम सवाल तो जरूर खड़े होंगे ।

सवाल नंबर 1- जिस थाना क्षेत्र की पुलिस झोटा- बुग्गी को अवैध खनन में पकड़कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान काटने की हिम्मत रखती हों , वो खुलेआम अवैध खनन करती जेसीबी मशीन और इन ट्रैक्टर ट्रॉली पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई क्यों नहीं कर पाती ?

2 - रात को चोरी छुपे खनन करने वाले खनन माफिया दिन के उजाले में किसकी शह पर बेखौफ अवैध खनन को अंजाम दे रहे है ?

3 - रोजाना धड़ल्ले से अवैध खनन करने वाले इन माफियाओं को पुलिस के पहुंचने से पहले जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली को मौके से हटाने के लिए फोन कौन करता है ? जबकि सूचना केवल पुलिस के पास होती है!

4 - अवैध खनन को अंजाम देने वाली जेसीबी और इन ट्रैक्टर ट्रोलियो को नेशनल हाईवे का काम करने वाली कंपनी अपने दायरे में कैसे खड़ा कर सकती है ? क्या कंपनी के के लोग व ठेकेदार इस अवैध खनन में शामिल तो नहीं ?

5 - रात दिन आसन नदी में होते इस अवैध खनन से क्या नदी के अस्तित्व को कोई खतरा नहीं ?

सवालों की संख्या बहुत बड़ी हो सकती है लेकिन इनके जवाब जिम्मेदार महकमो के पास नहीं मिलेंगे । क्योंकि अगर इन जिम्मेदार महकमो के दामन साफ हो तो क्षेत्र में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि पनप ही ना सके। बहरहाल अब देखना होगा कि आसन नदी पर अवैध खनन की ये तस्वीरे क्या ऐसे ही नजर आती रहेगी?

271
7615 views